Skip to main content

चैतन्य मारू से मिले बाल अधिकारिता के अधिकारी और सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष

RNE Network, Bikaner. 

दुःखद घटना में माता-पिता व छोटे भाई, तीनों को खो चुके किशोर चैतन्य मारू को जहां बुआ-फूफा का स्नेह भरा साया मिला है, वहीं समाज ने भी उसे पूरा संबल देने की ठानी है।

सरकार की ओर से भी शुक्रवार को बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक अरूण सिंह शेखावत, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष जुगल किशोर व्यास, सदस्य जन्मेजय व्यास तथा चाइल्डलाइन के जिला समन्वयक प्रवेश आचार्य ने शुक्रवार को चैतन्य मारू और उसके संरक्षकों से मुलाकात की।

सहायक निदेशक शेखावत व सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष व्यास ने दो दिन पूर्व हुई दुखांतिका पर शोक जताया। बालक के माता-पिता के निधन के बाद सभी प्रकार से सरकारी सहायता उपलब्ध करवाने तथा रहने आदि के बारे में बताया।

बालक के साथ उसके बुआ-फूफा (मनीषा मारू व अशोक मारू) मिले। उन्होंने भविष्य में बालक की देखरेख व संरक्षक करने की बात कहीं। बालक ने भी उनके साथ रहने की जानकारी दी। बालक के संरक्षकों ने बताया कि उसके विद्यालय में स्वयं को संरक्षक नामित करने की सूचना दे दी गई है।