Chittorgarh : स्कूल में शिक्षक-शिक्षिका का अश्लील वीडियो वायरल, दोनों सस्पेंड
Jan 19, 2025, 15:25 IST
RNE Network Chittorgarh. राजस्थान के चित्तौड़गढ़ की स्कूल से शिक्षक-शिक्षिका की शर्मसार करने वाली अश्लील हरकतों का वीडियो सामने आया है। वीडियो वायरल होते ही दोनों को सस्पेंड कर दिया गया है। घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है। दोनों को बर्खास्त करने की मांग जोर पकड़ रही है।
हर दिन रंगरेलियां : मामला चित्तौड़गढ़ के गंगरार ब्लॉक के सालेरा गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का है। यह वीडियो स्कूल के ऑफिस में लगे CCTV कैमरे से रिकॉर्ड हुआ था। वीडियो में दोनों कई बार अलग-अलग कपड़ों में आपत्तिजनक स्थिति में दिखाई दे रहे हैं। इससे लगता है कि यह रंगरेलियां लंबे समय से चल रही है। शिक्षक-शिक्षिका कभी एक कोने में, तो कभी दूसरे कोने में दिखाई देते हैं। जब कोई दूसरी महिला शिक्षक ऑफिस में आती थी, तो वे अपनी हरकतें रोक देते। उनके जाते ही फिर से वही हरकतें शुरू कर देते थे।
बच्चों को शक था, सीसीटीवी लगाकर पकड़ा : स्टूडेंट्स को सर और मैडम पर शक था। उन्होंने अश्लीलता की बातें घर पर बताई तो लोगों ने पुख्ता सबूत इकट्ठा करने के लिए प्लान बनाया। परिजनों ने अपने स्तर पर ऑफिस में सीसीटीवी कैमरे लगा दिए। इसके बाद महिला शिक्षिका और शिक्षक की करतूत कैमरे में कैद हो गई। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि वह दोनों एक दूसरे से गले मिल रहे हैं और अश्लील हरकतें भी कर रहे हैं। जब पुख्ता सबूत जुट गए तो ग्रामीणों ने गंगरार थाने के सामने प्रदर्शन कर थाना अधिकारी को ज्ञापन देकर उनके निलंबन की मांग की। चित्तौड़गढ़ के जिला शिक्षा अधिकारी राजेंद्र कुमार शर्मा ने उक्त अध्यापिका के निलंबन पत्र में भी वायरल वीडियो का उल्लेख किया है।






