Skip to main content

Churu : बीजेपी एमएलए और कांग्रेस के सांसद आमने-सामनेए कलेक्टर सहित अधिकारियों ने स्थिति संभाली

  • किसानों का चालान करने के मुद्दे पर कस्वां ने सहारण को आड़े हाथों लिया

RNE Network Churu. 

राजस्थान के चूरू में शुक्रवार को कांग्रेस के सांसद राहुल कस्वां और बीजेपी के एमएलए हरलाल सारण आमने-सामने हो गये। कहासुनी के साथ ही तनाव बढ़ता देख कलेक्टर अभिषेक सुराणा, जिला प्रमुख वंदना आर्य सहित जनप्रतिनिधियों-अधिकारियों ने मामला शांत करवाया।

कब, कहां, कैसे क्यों:

दरअसल शुक्रवार को चूरू जिला परिषद में साधारण सभा चल रही थी जिसमें कांग्रेस सांसद राहुल कस्वां और भाजपा विधायक हरलाल सारण भी मौजूद थे। मीटिंग में गांवों की टूटी सड़कों का मुद्दा उठा। जिक्र हुआ कि किसानों के सिंचाई फव्वारों का पानी सड़कों पर आता है तो सड़क टूट जाती है। भाजपा विधायक हरलाल सारण ने कहा कि किसानों को समझाया जाए कि सड़क पर पानी नहीं आए और सड़कें नहीं टूटे। अगर फिर भी किसान नहीं मानते हैं तो उनका चालान कर पैसे वसूल किए जाएं।

भड़क गए कस्वां :

mla सारण के इस सुझाव पर सांसद राहुल कस्वां भड़क गए। कहा- यहां डामर की रोड बनाते ही क्यों हो। जहां पानी आता है वहां ब्लॉक या इंटरलॉक का उपयोग कर सकते हैं। किसान बहुत कम एरिया में फव्वारों से सिंचाई करता है। किसी भी हालत में किसान का चालान नहीं काटने दिया जाएगा।

इस बात को लेकर दोनों जनप्रतिनिधि आपस में भिड़ गए। दोनों जनप्रतिनिधियों में तनातनी होने से एक बार तो सभागार में माहौल गर्मा गया, लेकिन बैठक में मौजूद जिला कलेक्टर अभिषेक सुराणा और जिला प्रमुख वंदना आर्य ने हस्तक्षेप कर मामला शांत करवाया।