शहर कांग्रेस महासचिव राहुल जादुसंगत ने मुख्यमंत्री से किया आग्रह, समय पर हो पेंशन का भुगतान
RNE Bikaner.
कांग्रेस सरकार के शासनकाल में राजस्थान राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा शुरु की गई वृद्धावस्था पेंशन योजना लगता है कि सरकार बदलने के बाद धीरे-धीरे हांफने लगी है।
ऐसा देखने को मिल रहा है कि वृद्धजनों, दिव्यांगों, विधवा और किसानों को समय पर पेंशन नहीं दी जा रही है। इसके चलते पेंशनधारक चिंता में है।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की सामाजिक सुरक्षा योजना अंतर्गत दी जाने वाली पेंशन को लेकर सरकार की गंभीरता पर भी सवाल खड़े कर रही है।
बीकानेर शहर कांग्रेस महासचिव एवं सामाजिक कार्यकर्ता राहुल जादुसंगत ने बताया कि पेंशन धारकों को गत सितम्बर और अक्टूबर माह की पेंशन ना मिलने से दिवाली पर वृद्धजनों की आस का दिवाला निकल गया।
एक ओर सरकार ने पेंशन की राशि एक हजार में 150 रुपए बढ़ाकर 1150 रुपए माह कर दी, वहीं समय पर ना मिलने से जो चमक पेंशन बढ़ने की थी, वह भी फीकी सी नजर आने लगी है।
शहर कांग्रेस महासचिव राहुल जादुसंगत ने इस संबंध में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से आग्रह किया है कि जरूरतमंद को समय पर आर्थिक सहायता मिलने से उनके दिन अच्छे से कट जाते हैं।
अन्यथा उन्हें आर्थिक रूप से भी दूसरों पर निर्भर रहना पड़ता है। इसलिए वृद्ध, विधवा और दिव्यांगों की स्थिति पर चिंतन और मनन करते हुए हर माह समय पर पेंशनधारकों के खाते में पेंशन की राशि समाहित करवाने का श्रम करें।