बीकानेर के दो डिपो सहित 7 शहरों में होगा सिविल डिपो विकास
** केंद्र सरकार की ई बस के लिए स्वीकृति
** नाल रोड व शराह नथानीय का चयन
RNE, Network
केंद्र सरकार ने प्रदेश के 8 शहरों में ई – बस सेवा के लिए सौ प्रतिशत वित्तीय स्वीकृति दी है। केंद्रीय सहायता के रूप में 35.84 करोड़ रुपये की केंद्र ने स्वीकृति दी है।
साथ ही 7 शहरों में सिविल डिपो आधारभूत संरचना विकास के लिए 34.47 करोड़ रुपये की भी स्वीकृति देकर पहली किश्त के रूप में 8.62 करोड़ रुपये की राशि जारी की है। सीएम भजनलाल शर्मा ने इसके लिए केंद्र सरकार का आभार जताया है।
इन डिपो पर होगा काम
बीकानेर शहर के नाल रोड, शराह नथानिया सहित अजमेर, भीलवाड़ा, जोधपुर, उदयपुर, कोटा के डिपो के विद्युत आधारभूत संरचना एवं सिविल डिपो विकास के लिए यह स्वीकृति दी है।