Skip to main content

दोपहर 02 से 04ः30 तक ढाई घंटे की परीक्षा, पहला पेपर इंग्लिश, आखिरी पेपर तृतीय भाषा का

आरएनई, बीकानेर।

प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने आठवीं बोर्ड परीक्षा (प्रारंभिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण-पत्र) का टाइम टेबल जारी कर दिया है। परीक्षा 28 मार्च से 04 अप्रैल तक चलेगी। इन आठ दिनों में कुल छह पेपर होंगे। इस दौरान रविवार और गुड-फ्राइडे ये दो छुट्टियां होगी। 28 मार्च गुरूवार को पहला पेपर अंग्रेजी विषय का होगा। चार अप्रैल को आखिरी पेपर तृतीय भाषा का होगा। इसमें संस्कृत, उर्दू, गुजराती, पंजाबी आदि भाषाएं शामिल हैं।

मूक-बधिर स्टूडेंट्स के लिए पांच पेपर, टाइम 50 मिनट ज्यादा:
मूक-बधिर स्टूडें्स के लिए भी आठवीं की परीक्षा 28 मार्च से शुरू होगी लेकिन उनकी परीक्षाएं चार की बजाय तीन अप्रैल को खत्म होगी। वजह, उन्हे छह की बजाय पांच पेपर देने होंगे। इन स्टूडेंट्स को पेपर हल करने मंे 50 मिनट ज्यादा समय लगेगा। मतलब यह कि परीक्षा शुरू दो बजे होगी लेकिन 05 बजकर 20 मिनट तक पेपर पूरा कर सकेंगे।

ये है परीक्षा कार्यक्रम:
28 मार्च गुरूवार: अंग्रेजी
30 मार्च शनिवार: गणित
01 अप्रैल सोमवार: विज्ञान
02 अप्रैल मंगलवार: सामाजिक विज्ञान
03 अप्रैल बुधवार : हिन्दी
04 अप्रैल गुरूवार: तृतीय भाषा