Skip to main content

होली पर छायेंगे बादल, बूंदाबांदी की भी आशंका, तब तक तापमान 2 डिग्री से अधिक बढ़ेगा

RNE Bikaner

मौसम एक बार फिर अपना रंग दिखा रहा है। अभी तो लगातार पारा चढ़ रहा है। अनेक जिलों में पारा 30 डिग्री या इससे अधिक तक जा पहुंचा है।प्रदेश का मौसम एक बार फिर पलटेगा। राज्य में तेज धूप और बढ़ते तापमान से थोड़ी राहत मिलेगी। वहीं मौसम केंद्र ने संभावना जताई है कि होली पर राज्य में हल्के बादल छायेंगे और बूंदाबांदी होगी। 3 -4 दिन मौसम बीकानेर सहित अधिकतर जिलों में शुष्क रहने की संभावना है।होली पर बदलेगा मौसम:

13 से 15 मार्च के दौरान एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बादल छायेंगे और बूंदाबांदी होगी। ये मौसम बीकानेर, जयपुर, जोधपुर व भरतपुर संभाग में बदलेगा।