Skip to main content

सीएम ने मास्टर प्लान को दी मंजूरी, तनोट माता मंदिर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करेंगे

RNE Network

जैसलमेर के समीप स्थित तनोट माता के मंदिर को राज्य सरकार धार्मिक व पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करेगी। इसके लिए एक कार्य योजना तैयार की गई है।

तनोट माता मंदिर के आसपास के क्षेत्र को विकसित किया जायेगा। सीएम भजनलाल शर्मा ने कल इसके लिए तैयार मास्टर प्लान की जानकारी ली। सीएम ने कहा कि जैसलमेर स्थित तनोट माता मंदिर केवल एक धार्मिक स्थल ही नहीं बल्कि राजस्थान के सांस्कृतिक व ऐतिहासिक गौरव का प्रतीक है। इसे विश्वस्तरीय धार्मिक व पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जायेगा।


सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि मुख्य मंदिर तथा प्रवेश द्वार के सौंदर्यीकरण को प्राथमिकता देते हुए पूरे परिसर में सभी आवश्यक सुविधाएं विकसित की जाए। मंदिर क्षेत्र में एडवेंचर स्पोर्ट्स, डेजर्ट सफारी सहित मंदिर के मास्टर प्लान में कई काम किये जाने हैं।