Skip to main content

सीएम भजनलाल व वसुंधरा राजे भी प्रस्तावक, 11 बजे हो जाएगी विधिवत घोषणा

RNE Network.

राज्यसभा सदस्य मदन राठौड़ का भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बनना तय हो गया है। कल प्रदेशाध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र भरे गये। राठौड़ के अलावा किसी दूसरे नेता ने नामांकन दाखिल नहीं किया। ऐसे में उनका निर्वाचन तय है।

उनके निर्वाचन की आधिकारिक घोषणा आज 11 बजे होगी। इससे पहले चुनाव प्रभारी विजय रुपाणी को जो नामांकन दिए गए उनमें राठौड़ के प्रस्तावक सीएम भजनलाल, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, अरुण चतुर्वेदी आदि बने।

आज प्रदेशाध्यक्ष के अलावा 25 राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों का भी निर्वाचन होगा। जो राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया में भाग लेंगे।