वार्षिकोत्सव : चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर, कानून मंत्री जोगाराम पटेल भी होंगे अतिथि
- वीर तेजा महिला शिक्षण, शोध संस्थान तेजास्थली में वार्षिकोत्सव
- पूर्व मंत्री सीआर चौधरी, आईजी लता मनोज, कलक्टर अमित, एसपी टोगस ने लिया जायजा
- राजस्व राज्य मंत्री विजयसिंह चौधरी, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. मंजू बाघमार भी कार्यक्रम में रहेंगे
आरएनई, मूंडवा (नागौर)
मारवाड़ मूण्डवा यहां के वीर तेजा महिला शिक्षण और शोध संस्थान तेजास्थली में शुक्रवार को आयोजित होने वाले वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन में समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा रहेंगे। इस दौरान संस्थान में मुख्यमंत्री कन्या छात्रावास की आधारशिला भी रखेंगे। मुख्यमंत्री 11 बजे के लगभग हेलिकॉप्टर से संस्थान में बने हेलिपेट पर पहुचेंगे।
संस्थान प्रशासिका शीला दत्ता ने बताया कि वार्षिकोत्सव में संस्थान की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। मुख्यमंत्री प्रतिभावान छात्राओं को पुरस्कृत और सम्मानित करेंगे। इस समारोह की अध्यक्षता चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर करेंगे। वहीं अति विशिष्ट अतिथि के तौर पर प्रदेश के कानून एवं न्याय मंत्री जोगाराम पटेल मौजूद रहेंगे। अन्य विशिष्ट अतिथि के तौर पर राजस्व राज्य मंत्री विजयसिंह चौधरी, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. मंजू बाघमार के साथ साथ समाजसेवी पूनमचंद राठी, सुरेश सुथार, सुरेश राठी तथा माधव मोदी भी मंच पर मौजूद रहेंगे।
तैयारियों में जुटे नेता-अधिकारी :
गुरुवार दोपहर बाद संस्थान अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री सीआर चौधरी, अजमेर रेंज आईजी लता मनोज, नागौर जिला कलक्टर अमित कुमार यादव, जिला पुलिस अधिक्षक नारायण टोगस, अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक सुमित कुमार, मूण्डवा उपखंड अधिकारी अमिता मान वृताधिकारी धन्राराम, तहसीलदार राजकुमार, थानेदार खेताराम सहित अन्य अधिकारियों ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया।कार्यक्रम स्थल के मंच, बैठक व्यवस्था, अतिथियों की बैठक व्यवस्था, आम जन की बैठक व्यवस्था, वाहन पार्किंग, हैलीपेड सहित विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस दौरान संस्थान के लोग भी उपस्थित रहे। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री पहली बार यहां आ रहे हैं इसको देखते हुए किसी प्रकार की लापरवाही नही हो इसलिए जिला प्रशासन सहित सभी अधिकारियों ने आपसी चर्चा भी करते हुए दिखाई दिए।