Skip to main content

सीएम भजनलाल एसएमएस पहुंचे, देवनानी का हाल जाना, चिकित्सकों को स्वास्थ्य की देखभाल के दिये निर्देश

RNE Network

राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज एसएमएस अस्पताल पहुंचे। वे अस्वस्थ विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की तबीयत का हाल जानने गये थे। देवनानी को कल ही तबीयत बिगड़ने पर रात को पटना से जयपुर लाया गया था।

देवनानी पीठासीन अधिकारियों की बैठक में भाग लेने पटना गये थे। वहां उनको सीने में दर्द हुआ तो अस्पताल में भर्ती किया गया। कल रात राज्य के विमान से उन्हें पटना से जयपुर लाया गया और एसएमएस में भर्ती कराया गया। वहां उनका इलाज चल रहा है।

सीएम भजनलाल अस्पताल पहुंचे और देवनानी से मुलाकात की। उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। उन्होंने इलाज के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।