Skip to main content

सीएम भजनलाल शर्मा ने महंगाई के दौर में पुलिसकर्मियों को दी बड़ी सौगात

RNE Network.

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राजस्थान पुलिस कर्मियों को बड़ी सौगात दी है। घोषणा के मुताबिक गृह विभाग ने पुलिस कर्मियों के वर्दी और मेस भत्ते में बढ़ोतरी के आदेश जारी किए हैं।


इस कदम से पुलिस कर्मियों की आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी और उनकी कार्यकुशलता में बढ़ोतरी होगी। सीएम की घोषणाओं को हाल ही में पुलिस बल में पनपे असंतोष के समाधान की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।

वर्दी भत्ता इस तरह बढ़ा:

कांस्टेबल से लेकर एएसआई स्तर तक के पुलिस कर्मियों को अब 8000 रुपये वर्दी भत्ता मिलेगा, जो पहले 7000 रुपये था। यह राशि हर साल वर्दी संबंधी आवश्यकताओं के लिए दी जाती है।

मेस भत्ते की बढ़ोतरी:

पुलिस इंस्पेक्टर तक के अधिकारियों के लिए मेस भत्ता 2400 से बढ़ाकर 2700 रुपये कर दिया गया है।