पूरी कैबिनेट के साथ अयोध्या पहुंचे सीएम भजनलाल, रामलला का करेंगे दर्शन
Mar 11, 2024, 15:29 IST
RNE, NETWORK . दशरथ कुंड के पास धर्मशाला में भूमि पूजन कार्यक्रम को लेकर सीएम भजनलाल शर्मा पूरे कैबिनेट के साथ अयोध्या पहुंच गए हैं। सोमवार सुबह 7:00 बजे जयपुर से विशेष विमान से पूरी कैबिनेट रवाना हुई। सुबह 9:15 बजे दशरथ कुंड के पास (धर्मशाला ) में भूमि पूजन कार्यक्रम है।
इसके बाद लला मंदिर के दर्शन करेंगे। राम दर्शन के बाद शाम जयपुर के लिए रवाना होंगे करीब 6 बजे जयपुर पहुंचने का कार्यक्रम है। दो विशेष विमानों के जरिए वो सुबह 8:30 बजे अयोध्या पहुंचें। इस बीच सुबह 11:30 बजे से दोपहर 2 बजे तक सीएम प्रधानमंत्री मोदी की ओर से नेशनल हाईवे के प्रॉजेक्ट्स के तहत राजस्थान में परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण कार्यक्रम में वर्चुअल जुड़ेंगे। इसके बाद सभी का दोपहर 2:25 से 3:25 बजे तक भगवान श्री राम लला मंदिर का दर्शन करने का कार्यक्रम है।
सीएम भजनलाल शर्मा के साथ विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, कैबिनेट के 23 मंत्री, दर्जा प्राप्त मंत्री, 57 विधायक, चार निर्दलीय विधायक, और 21 सरकारी अफसर आज दोपहर श्री रामलला के दर्शन और पूजा अर्चना करेंगे। जारी आदेश के अनुसार दो स्पेशल चार्टर विमान द्वारा जिनकी क्षमता 76 और 65, कुल 141 इसमें मंत्री, विधायगण, निर्दलीय विधायक, सांसद और अधिकारीगण शामिल है।






