
सीएम ने पाक नागरिकों को भेजने पर तत्काल कार्यवाई के निर्देश दिए, सीएम ने केंद्रीय गृहमन्त्री को आश्वस्त किया, गृह सचिव को निर्देश दिए
RNE Network.
राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गृह विभाग को केंद्र सरकार से पाक नागरिकों को लेकर मिले निर्देशों की सख्ती से पालना के आदेश दिए हैं।
इससे पहले सीएम ने गृहमन्त्री अमित शाह से वार्ता में उन्हें भी गाइडलाइंस की पूरी पालना करने का आश्वासन दिया। इस संबंध में एसीएस ( गृह ) आनन्द कुमार ने पाक नागरिकों के सम्बंध में समीक्षा बैठक की।
पाक नागरिकों के सार्क वीजा शनिवार से एवं दीर्धकालिक ( हिन्दू शरणार्थी ), राजनयिक और आधिकारिक वीजा को छोड़कर सभी वैध वीजा रविवार से रद्द करके उन्हें तत्काल देश से निष्काषित करने के निर्देश दिए। साथ ही अवैध वीजा वाले पाक नागरिकों का तत्काल निष्काशन करने को कहा। सरकार ने पाक नागरिकों को लेकर सख्ती की शुरुआत कर दी है।