Skip to main content

सभी कलेक्टरों को सीएम के सख्त आदेश, बोले, दो हफ्ते में सर्वे कर खुले बोरवेल कराएं बंद

RNE Network

प्रदेश में बोरवेल में बच्चों के निरंतर गिरने की घटनाओं के बाद सीएम भजनलाल शर्मा गुस्से में है और इस समस्या को खत्म करने के लिए सख्ती बरतने का कहा है।


सीएम भजनलाल शर्मा ने सभी जिला कलेक्टरों को दो सप्ताह में सर्वे कर खुले बोरवेल बंद कराने की कार्यवाही करने के लिए कहा है। सीएम ने कल उच्चाधिकारियों की बैठक में निर्देश दिए कि बोरवेल से होने वाली घटनाओं के लिए जिम्मेदारों के खिलाफ कार्यवाई की जाये। साथ ही, आगामी दो सप्ताह में सभी जिला कलेक्टर यह सुनिश्चित करे कि बोरवेल खुले न हों। जिससे किसी भी तरह की जनहानि को रोका जा सके। पिछले कुछ दिनों में ही कई हादसे हो चुके हैं। दौसा के बाद अब कोटपूतली में बच्ची के गिरने की घटना हुई है।