सीएम ने पहले ही दिए थे संकेत, रिपोर्ट कार्ड तैयार, अब 9 जिले व 3 संभाग भी हो गये खत्म
Dec 29, 2024, 10:58 IST
RNE Network राज्य में एक तरफ जहां राजनीतिक हलचल तेज है, वहीं प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी में भी बड़े फेरबदल की तैयारी हो रही है। सीएम भजनलाल शर्मा का एक साल पूरा हो गया। वे मंत्रिमंडल विस्तार व पुनर्गठन की एक्सरसाइज कर रहे हैं। बड़ी राजनीतिक नियुक्तियों के लिए भी सूचियां बन रही है। वहीं अब ब्यूरोक्रेसी में भी बड़ी सर्जरी की तैयारी हो रहे। https://www.youtube.com/watch?v=uRSB2HmH7-k&t=318s
लगभग 15 दिन पहले सीएम ने उच्चाधिकारियों की एक बैठक में कहा कि उनके पास सभी बड़े अधिकारियों का रिपोर्ट कार्ड है। मुझे पता है कि कौन काम को त्वरित गति से कर रहा है और कौन टाल रहा है। सीएम ने उस बैठक में साफ साफ कहा था कि जो काम करने वाले अधिकारी है उनको प्रोत्साहित किया जायेगा। तब से जनवरी में ब्यूरोक्रेसी में बड़े बदलाव की कवायद शुरू हो गई थी।
अब कल सीएम ने नये बने 3 संभाग और 9 जिले भी समाप्त कर दिए। जाहिर है वहां लगाये गए अधिकारी भी अब फ्री हो गए और उनको अन्यत्र लगाया जायेगा। लगाना ही पड़ेगा। इस बहाने सरकार को ब्यूरोक्रेसी को बदलने का बड़ा अवसर मिल जायेगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बड़े अधिकारियों के आमूलचूल बदलाव पर भीतर ही भीतर खूब काम हो रहा है। सूचियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। सीएम एकबारगी पूरी ब्यूरोक्रेसी की सूरत को सीरत बदलने के ध्येय से बदलना चाहते हैं। जनवरी महीने में ब्यूरोक्रेसी में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।



