Skip to main content

सीएम मिले गृहमन्त्री अमित शाह से, कई विषयों पर बात, तीन नए आपराधिक कानूनों को लागू करने पर बात

RNE Network

राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इस मुलाकात में कई अलग अलग विषयों पर बात हुई। ये मुलाकात गृह मंत्रालय में हुई।

इस दौरान शाह ने शर्मा के साथ राजस्थान में तीन नए आपराधिक कानूनों के क्रियान्वयन की समीक्षा बैठक की। सीएम ने इस बारे में उनको राज्य की प्रगति बताई। राज्य के सियासी हालात पर भी सीएम ने उनसे चर्चा की।

इससे पहले सीएम ने केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पूरी से भेंट की। राजस्थान में पेट्रोलियम क्षेत्र के विकास, प्राकृतिक गैस आपूर्ति की वर्तमान स्थिति एवं भविष्य की संभावनाओं पर उनसे बात हुई।