Skip to main content

सीएमएचओ ने भर्ती वृद्धजनों के उपचार की रिपोर्ट ली, चिकित्सा अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

  • पंडित जेएलएन अस्पताल में वरिष्ठ नागरिकों के लिए बेहत्तर स्वास्थ्य सेवाएं

आरएनई ,नागौर।

यहां उपचार करवाने आए वृद्धजन को वाताकुलित बैड, घंटी बजाते ही सेवा सुश्रुषा के लिए तैयार नर्सिंग स्टॉफ, जांच और दवाई भी बिस्तर पर ही और तो आर साथ में फिजियोथेरिपी की सुविधा भी। राज्य के सरकारी स्तर के अस्पतालों में भी ऐसी सुविधा, यह अनुभव करने के लिए भी आरामदायी और देखने वाले परिजन के लिए भी सुखद।

वृद्धजनों के लिए इस प्रकार की सुविधाएं विकसित की गई हैं रामाश्रय योजना में, जिसके तहत नागौर के पंडित जेएलएन अस्पताल में निर्धारित वार्ड में किए गए बेहत्तर इंतजाम का जायजा लेने पहुंचे जिले के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के मुखिया डॉ. राकेश कुमावत।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राकेश कुमावत पंडित जेएलएन राजकीय अस्पताल पहुंचे, यहां उन्होंने वृद्धजनों के उपचार के लिए विकसित किए गए।  जिरियाट्रिक वार्ड ‘‘रामाश्रय‘‘ का निरीक्षण किया। रामाश्रय में भर्ती वृद्धजनों को उनके निर्धारित बैड पर ही मिल रही चिकित्सा सुविधाओं का जायजा लेते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने उनसे बातचीत भी की। यहां उन्होंने वृद्धजनों से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेते हुए उन्हें मिल रही चिकित्सा सेवाओं के बारे में भी पूछा तो सभी ने उपचार सुविधा व पैरामेडिकल स्टॉफ के व्यवहार के प्रति भी संतोष जताया।

 

रामाश्रय में वृद्धजनों से बातचीत के बाद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने यहां नियुक्त चिकित्सक व पैरामेडिकल स्टॉफ से भी वर्तमान में भर्ती वृद्धजनों के उपचार की प्रगति रिपोर्ट ली और उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डॉ. कुमावत ने यहां नियुक्त चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि ‘‘रामाश्रय‘‘ में वृद्धजनों के लिए ओपीडी के साथ-साथ आईपीडी में भी प्रोटोकॉल के हिसाब से सभी सुविधाएं और चिकित्सा व्यवस्था मिले, साफ-सफाई सुचारू रहे , गर्मी के मौसम को देखते हुए वाताकुलित सुविधा में तकनीकी खामी न आए। साथ ही यहां भर्ती वृद्धजनों के साथ स्टॉफ फ्रेंडली माहौल रखे।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि वृद्धजनों के लिए जिला अस्पताल स्तर पर रामाश्रय विकसित किए गए हैं। नागौर जिले में जिला मुख्यालय पर यह सुविधा विकसित की गई है। वर्तमान में पंडित जेएलएन राजकीय अस्पताल में विकसित किए गए ‘‘रामाश्रय‘‘ में सात वृद्धजनों का उपचार चल रहा हैं। निरीक्षण के दौरान सीएमएचओ डॉक्टर कुमावत के साथ एफसीएलओ सादिक त्यागी भी मौजूद रहे।