सीएम की व्यापारियों को बड़ी राहत, दीपावली के कारण दी गई राहत
RNE Network
दीपावली में राज्य सरकार ने व्यापारियों को बड़ी राहत दी है ताकि वे बाजार को रोशन कर सके। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दीप पर्व पर बाजारों में लोगों के खरीददारी के लिए बड़ी संख्या में आने के कारण व्यापारियों को बिजली में यह विशेष राहत दी है।
भजनलाल सरकार ने दीपावली पर व्यापारियों को ये तोहफा दिया है। इस दीप पर्व पर रियायती बिजली दर पर बाजार रोशन होंगे। 25 किलोवाट से अधिक के अस्थायी बिजली कनेक्शन पर सामान्य दर लागू होगी। जयपुर व्यापार महासंघ के आग्रह पर वित्त विभाग से मंजूरी जारी हुई है।
इस मंजूरी के आधार पर जयपुर डिस्कॉम प्रशासन जल्द आदेश जारी करेगा। अघरेलु श्रेणी की सामान्य दर से ही व्यापारियों को भुगतान करना होगा। आमतौर पर अस्थायी कनेक्शन में डेढ़ गुना टैरिफ लगती है।