बाद में लग जायेगी आचार संहिता, सीएम भाजपा से तो सचिन, डोटासरा कांग्रेस से सक्रिय
RNE Network
राज्य की 7 विधानसभा सीटों पर हो रहे उप चुनाव की तारीख अब नजदीक आ गई है तो भाजपा और कांग्रेस ने भी प्रचार में अपनी पूरी शक्ति झोंक दी है। अब दो दिन ही प्रचार के लिए बचे हैं, तब दोनों पार्टियों के नेता ताबड़तोड़ सभाएं करने में लगे हैं। कल खींवसर में सीएम भजनलाल ने कुचेरा में तो पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा ने खींवसर ने आम सभाएं की।
आज भी दोनों पार्टियों के नेता प्रचार में जुटेंगे। प्रचार के अंतिम दो दिनों में सीएम भजनलाल चार सीटों पर प्रचार के लिए जायेंगे। सीएम भजनलाल आज दौसा में रोड शो करेंगे और रामगढ़ में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। सोमवार को सीएम चौरासी व सलूम्बर में जनसभाएं करेंगे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ व अन्य नेता उनके साथ रहेंगे।
वहीं आज रविवार को कांग्रेस नेता सचिन पायलट रामगढ़, देवली उणियारा व दौसा में जन सभाएं करेंगे। पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा आज सलूम्बर के सराड़ा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।