Movie prime

सुबह शीत लहर से ठंड, तेज गलन, हवा हाड कंपाने वाली

 
  • राज्य में 5 दिन शीत लहर का अलर्ट जारी
  • बीकानेर में न्यूनतम पारा गिरा
RNE Network बुधवार की सुबह बीकानेर में बेहद ठंड थी। गलन के कारण लोग बिस्तर से बाहर निकलने में भी झिझक रहे थे। हवा ठंड को तीखा किये हुए थी। रात की ठंड के तेवर सुबह तक बहुत तीखे हो गए थे। कड़ी ठंड के कारण लोग बहुत ही कम संख्या में वॉक के लिए निकले और निकले भी देर से। आज सर्दी पूरे यौवन पर दिखाई दी। सुबह शीत लहर से ठंड, तेज गलन, हवा हाड कंपाने वाली राज्य में 5 दिन शीत लहर का अलर्ट: राज्य में अचानक मौसम बदल गया है। उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी जारी है, जिसके कारण मैदानी इलाकों में सर्दी तेज हो गई है। मौसम विभाग के अनुसार 13 दिसम्बर तक हल्की शीत लहर चलेगी। आगामी 4 - 5 दिन राज्य में कहीं कहीं शीत लहर व शीत दिन की संभावना है। सुबह शीत लहर से ठंड, तेज गलन, हवा हाड कंपाने वाली मौसम विज्ञान केंद्र, जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत के क्षेत्रों में एक्टिव हुआ है। उत्तर से बर्फ़ीली हवा चलनी शुरू हो गई है। बर्फीली हवा के प्रभाव से राजस्थान सहित दिल्ली, उत्तर प्रदेश व मध्यप्रदेश के पश्चिमी हिस्सों में रात के साथ दिन की सर्दी भी तेज हो गई है। सुबह शीत लहर से ठंड, तेज गलन, हवा हाड कंपाने वाली बीकानेर में न्यूनतम पारा गिरा: कल लगातार तीसरे दिन बीकानेर का न्यूनतम तापमान फिर गिर गया। कल यह 7.4 डिग्री पर जा पहुंचा। जिस कारण शाम से ही ठंड आरम्भ हो गई। हालांकि अधिकतम तापमान थोड़ा बढ़ा, जिससे दिन में सर्दी का अहसास कम हुआ। आज भी बीकानेर में इसी तरह का मौसम रहेगा। सुबह शीत लहर से ठंड, तेज गलन, हवा हाड कंपाने वाली सुबह शीत लहर से ठंड, तेज गलन, हवा हाड कंपाने वाली

FROM AROUND THE WEB