Movie prime

बैयनामा करवाने से इंकार, मामला दर्ज

 
आरएनई,बीकानेर।  जमीन बेचने का झांसा देकर 40 लाख़ रुपए हड़पने का मामला सामने आया है। इस संबंध में नयाशहर पुलिस थाने में अदालती आदेश की मार्फत मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सर्वोदय बस्ती निवासी हैदर अली की ओर से दी गई रिपोर्ट में बताया है कि साले की होली के रहने वाले रमेश बोहरा पुत्र श्रीराम बोहरा ने मुक्ता प्रसाद नगर सामुदायिक भवन के सामने अपनी ज़मीन बेचने का सौदा तय किया था। बैयनामा करवाने से इंकार, मामला दर्ज आरोपी ने सौदे के मुताबिक़ 40 लाख़ रुपए अग्रिम राशि प्राप्त कर ली परन्तु अब बैयनामा करवाने से इंकार कर रहा है। और ना ही रकम वापिस कर रहा है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है। बैयनामा करवाने से इंकार, मामला दर्ज बैयनामा करवाने से इंकार, मामला दर्ज बैयनामा करवाने से इंकार, मामला दर्ज

FROM AROUND THE WEB