कलेक्टर का आदेश : सरकारी प्राइवेट स्कूलों में 8वीं तक के बच्चों की छुट्टी, शिक्षक-स्टाफ स्कूल जाएंगे
RNE, Network.
Rajasthan में एक ओर जहां सर्दी का प्रकोप गहराने का अनुमान है वहीं स्कूलों में शीतकालीन अवकाश समाप्त हो गए हैं। ऐसे में सर्दी को देखते हुए सरकार ने राज्य के सभी कलेक्टर को स्कूलों में 11 जनवरी तक छुट्टी बढ़ाने अधिकार दिया है।
इसी कड़ी में बीकानेर की कलेक्टर नम्रता वृष्णी ने 8वीं क्लास तक के बच्चों के शीतकालीन अवकाश 11 जनवरी तक बढ़ाने का आदेश दिया है।
गौरतलब है कि इससे पहली शिक्षामंत्री मदन दिलावर ने बताया कि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा जी के नेतृत्व में हमारी संवेदनशील सरकार द्वारा प्रदेश में विद्यमान अत्यधिक शीतलहर की स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए, आगामी 11 जनवरी 2025 तक की अवधि के लिए जिला कलेक्टर को समस्त शैक्षणिक संस्थानों (निजी एवं सरकारी विद्यालयों) में अवकाश घोषित करने, विद्यालय समय में कटौती करने अथवा समय-सारिणी में परिवर्तन करने हेतु अधिकृत किया गया है।
इस संबंध में आवश्यक आदेश पत्र जारी कर दिए गए हैं। जिला कलेक्टर, जिला शिक्षा अधिकारी के साथ समन्वय स्थापित कर उचित निर्णय ले सकेंगे।