Skip to main content

एफआईआर के खिलाफ कोर्ट पहुंचे कॉमेडियन कामरा, महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम शिंदे के मजाक बनाने से जुड़ा है मामला

RNE Network.

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के मजाक बनाने पर विवादों में घिरे स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा की मुश्किलें कम ही नहीं हो पा रही है। मुंबई पुलिस के 3 बार समन देने के बाद भी वे हाजिर नहीं हुए और अपने बाहर होने का हवाला देकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बयान की मांग का पत्र लिखा।अब कोमेडियन कुणाल कामरा ने एकनाथ शिंदे पर टिप्पणी को लेकर उनके खिलाफ दर्ज एफओआर रद्द करने के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। इस पर आज सुनवाई होगी। उन्हें गिरफ्तारी से बचाने वाले अंतरिम आदेश की मियाद भी सोमवार को खत्म हो गई है।