
कॉमेडियन कुणाल कामरा को ट्रांजिट अग्रिम जमानत मिली, एकनाथ शिंदे पर टिप्पणी के बाद से मामलों में उलझे है कामरा
RNE Network.
स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा को कोर्ट से राहत मिली है, ये उनको दूसरी बार राहत मिली है। महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर विवादित टिप्पणी से कामरा इन दिनों सुर्खियों में आये हुए हैं।महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर मजाक के कारण विवाद में आये कुणाल कामरा को तमिलनाडु के वनूर की एक कोर्ट ने ट्रांजिट जमानत दे दी। इससे पहले मद्रास हाईकोर्ट कामरा की गिरफ्तारी पर 7 अप्रैल तक अंतरिम रोक लगा चुका है।