अचानक निरीक्षण करने पहुंची, दरवाजों पर चिपके नोटिस के कागज, जगह-जगह गंदगी देख नाराज
आरएनई, बीकानेर।
बीकानेर की नवनियुक्त संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी बुधवार सुबह अचानक जिला हॉस्पिटल का इंस्पेक्शन करने पहुंच गई। सुपरिटेंडेंट डा.प्रवीण चतुर्वेदी सहित पूरा स्टाफ हतप्रभ रह गया। आयुक्त ने यहां पहुंचते आउटडोर, ओटी, इनडोर, लैब, गलियारों का राउंड लेना शुरू कर दिया। हॉस्पिटल परिसर में घूमी। उनके साथ आये सहायक ने अटेंडेंस रजिस्टर खोलकर देखा।
गंदगी से नाराजगी :
आयुक्त वंदना ने हॉस्पिटल के वार्डों में आ रही बदबू पर नाराजगी जताई। दरवाजों सहित दीवारों पर नोटिस के रूप में चिपकाये कागज, जगह-जगह पड़ी गंदगी, परिसर में कंस्ट्रक्शन मैटीरियल आदि की मौजूदगी पर नाराजगी जताई।
यूं करो सफाई :
आयुक्त वंदना सिंघवी ने सुपरिटेंडेंट डा.प्रवीण चतुर्वेदी से कहा, अच्छे ढंग से सफाई करवाओ। पूरा परिसर साफ-सुथरा रहना चाहिए। बदबू दूर नहीं हो रही है तो लेमन ग्रास ऑयल मिलाकर उससे ध्ुलाई करो। सारी दीवारों से अनावश्यक नोटिस, कागज हटाओ। कुछ भी करो लेकिन गंदगी हटाओ, सफाई करो।
सात दिन का समय दिया :
आयुक्त वंदना मरीजों से मिली, उन्हें मिलने वाली सेवाओं की जानकारी ली। भर्ती रोगियों के हालचाल जाने। दवाइयों की उपलब्धता देखी। इसके साथ ही सुपरिटेंडेंट डा.चतुर्वेदी से कहा, अभी जो हालात देखे हैं इनमें सुधार करो। सात दिन बाद फिर आकर स्थिति देखूंगी। उन्होंने अटेंडेंस रजिस्टर भी देखा लेकिन इस पर विशेष एक्शन या कमेंट करने की बजाय सात दिन का समय दिया।