Skip to main content

आज आयोजन तय करने के लिए कमेटी की बैठक, निर्माण अगले साल जून जुलाई तक पूरा होगा

RNE Network

अयोध्या धाम में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ भव्य रूप में मनाई जायेगी। 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ है। मंदिर कमेटी इस दिन को भव्यता के साथ अनेक आयोजन करके मनाना चाहती है। कई तरह के धार्मिक आयोजनों पर विचार विमर्श किया जा रहा है। प्राण प्रतिष्ठा की इस वर्षगांठ को कैसे मनाया जाये, इस पर विचार के लिए आज मंदिर कमेटी की बैठक होगी। उसमें सभी कार्यक्रमों को तय किया जायेगा।

वहीं राम मंदिर का निर्माण अगले साल जून – जुलाई तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेन मिश्र के अनुसार 700 मजदूरों की कमी है। मंदिर निर्माण में 1800 करोड़ खर्च होंगे। अब तक 900 करोड़ खर्च हो चुके हैं। निर्माण को तय समय पर पूरा करने के प्रयास किये जा रहे हैं।