Skip to main content

मंत्रियों की कमेटी ने रिपोर्ट सौंप दी, नेता प्रतिपक्ष ने विशेष सत्र बुलाने की मांग की

RNE Network

प्रदेश में पिछली अशोक गहलोत सरकार के समय में बने नये जिलों का रिव्यू करने के लिए बनी मंत्रियों की कमेटी ने अपना काम पूरा कर लिया है। उप चुनाव के बाद कमेटी अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप देगी। वहीं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जुली ने इस विषय पर विधानसभा का विशेष सत्र भी बुलाने की मांग की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मापदंड व मानदंड पूरा न करने वाले जिलों को खत्म किया जा सकता है। पूर्व आईएएस ललित के पंवार कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर मंत्रियों की सब कमेटी ने हर जिले पर अपनी राय दी है। कमेटी जिलों की आबादी, क्षेत्रफल व आम जनता की सुविधाओं को मापदंड बना रिव्यू कर रही है।

छोटे जिलों में दूदू, सांचौर, गंगापुर सिटी, शाहपुरा और केकड़ी को लेकर सवाल उठ रहे हैं। इन जिलों के इलाके बहुत छोटे है। मंत्रियों की कमेटी अपनी रिपोर्ट में हर जिले पर अपनी सिफारिश देगी।

कांग्रेस विरोध में पहले ही उतरी:

मंत्रियों की कमेटी की रिपोर्ट आने से पहले ही कांग्रेस विरोध में उतर गई है। कई जगहों पर कांग्रेस ने धरने, प्रदर्शन किए हैं। कल नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जुली ने तो इस मुद्दे पर विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने तक की मांग कर दी। उन्होंने कहा कि मंत्रियों की रिपोर्ट पर चर्चा होनी चाहिए और उसके बाद निर्णय किया जाना चाहिए।