राज्यपाल का अभिभाषण तैयार करने के लिए मंत्रियों की कमेटी, जनवरी के अंत मे शुरू होगा विधानसभा अधिवेशन
RNE Network
राज्य सरकार ने 16 वीं विधानसभा के तृतीय सत्र में राज्यपाल की ओर से पढ़े जाने वाले अभिभाषण के प्रारूप को अंतिम रूप देने के लिए मंत्रिमण्डलीय उप समिति का गठन हुआ है।
विधानसभा का ये अधिवेशन अगले माह के तीसरे या चौथे सप्ताह में प्रस्तावित है। समिति में उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा को अध्यक्ष बनाया गया है। सदस्य के रूप में संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गौदारा, जनजातीय विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी व मंत्रिमण्डल सचिवालय सचिव को शामिल किया गया है। बजट सत्र की शुरुआत राज्यपाल के अभिभाषण से होगी।