Skip to main content

Chief Election Commissioner नियुक्त करने के लिए मोदी, राहुल और अर्जुनराम की कमेटी बनी, 17 को मीटिंग

क्या ज्ञानेश कुमार होंगे देश के नए मुख्य चुनाव आयुक्त!

  • राजीव कुमार 18 फरवरी को रिटायर हो रहे हैं
  • 17 फरवरी को चयन समिति बैठक
  • 05 नामों पर चर्चा की संभावना

RNE New Delhi.

देश के नए मुख्य चुनाव आयुक्त का नाम अगले सप्ताह सामने आने की संभावना है। वर्तमान आयुक्त राजीव कुमार 18 फरवरी को रिटायर हो रहे हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और विधि-न्याय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल की तीन सदस्यीय कमेटी नए आयुक्त का चयन करेगी।

मोदी, राहुल, मेघवाल कमेटी की मीटिंग 17 फरवरी को प्रस्तावित है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक देशभर से 480 दावेदारों की सूची में से स्क्रीनिंग कर 05 नाम विचार के लिए रखे गए हैं। माना जा रहा है की इन पाँच में से ही एक मुख्य चुनाव आयुक्त होगा।

मीडिया में सामने आ रहे नामों में से ज्ञानेश कुमार और सुखबीरसिंह सिंधु का नाम सर्वाधिक चर्चा में है। इनमें से भी ज्ञानेश कुमार को नया मुख्य चुनाव आयुक्त बनाए जाने की सर्वाधिक संभावना बताई जा रही है।

दरअसल केरल कैडर के ज्ञानेश कुमार सीनियर हैं। ऐसे में सीनियरटी के हिसाब से अगले सीईसी ज्ञानेश कुमार होने का अनुमान है। इसके बावजूद प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली चयन समिति को यह अधिकार भी है कि वह केंद्रीय कानून मंत्री और दो केंद्रीय सचिव वाली समिति द्वारा प्रस्तावित पांच नामों के अलग भी सीईसी के लिए किसी नाम का चयन कर ले। ऐसे में कमेटी की ओर से सुझाए गए जिस नाम पर राष्ट्रपति की मुहर लगेगी वही देश का अगला सीईसी होगा।