
पहलगाम हमले की निंदा, मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने प्रोटेस्ट रोका, वक्फ के खिलाफ अपने आंदोलन व प्रदर्शन को 3 दिन स्थगित किया
RNE Network.
मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए अपने प्रदर्शन को तीन दिन स्थगित करने की घोषणा की है। संगठन इन दिनों वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ आंदोलन कर रहा है और प्रदर्शन कर रहा है। मगर संगठन ने एक बयान में 3 दिन तक प्रदर्शन व विरोध को स्थगित करने का निर्णय लिया है।
मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की है और पीड़ित परिवारों के साथ एकजुटता दिखाई है। वक्फ कानून के खिलाफ प्रोटेस्ट को रोक दिया है। संगठन ने हमले की निंदा करते हुए कहा है कि ये कायराना हरकत है।