कांग्रेस: एआईसीसी सेक्रेट्री-ज्वाइंट सेक्रेट्री बदले, धीरज गुर्जर बने रहेंगे, जुबैर खान, कुलदीप इंदौरा बाहर
- राजस्थान में चिरंजीव राव, रित्विक मकवाना, पूनम पासवान को जिम्मेदारी
आरएनई, नेटवर्क।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने संगठन में बड़ा फेरबदल किया है। लगभग सभी प्रदेशों के सहप्रभारी सचिव, संयुक्त सचिव बदल दिये गये हैं। इसके अलावा भी प्रशासनिक और वित्तीय जिम्मेदारियां भी नये पदाधिकारियों को दी गई है।
पार्टी के जनरल सेक्रेट्री के.सी.वेणुगोपाल की ओर से जारी लिस्ट के मुताबिक राजस्थान से दिव्या मदेरणा और दानिश अबरार को एआईसीसी सचिव के तौर प लिया गया है। दिव्या को जम्मू-कश्मीर और दानिश अबरार को दिल्ली में प्रभारियों के साथ लगाया गया है। धीरज गुर्जर उत्तरप्रदेश में बने रहेंगे जबकि जुबैर खान और कुलदीप इंदौरा नई लिस्ट मंे शामिल नहीं है।
पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव के.सी.वेणुगोपाल ने शुक्रवार को पदाधिकारियों की सूची जारी की। इस सूची के मुताबिक राजस्थान में चिरंजीव राव, रित्विक मकवाना और पूनम पासवान को सह-प्रभारी बनाया गया है। राजस्थान मंे पहले सहप्रभारी रहे काजी निजामुद्दीन को अब महाराष्ट्र में लगाया है वहीं वीरेन्द्र राठौड़ और अमृता धवल को नई सूची में शामिल नहीं किया गया है।
लिस्ट में जानिये, किसे, कहां, मिली जिम्मेदारी: