Rajasthan Budget : भाजपा ने जमकर सराहा, कांग्रेस बोली लीक पीटने वाला थोथा बजट
RNE, Bikaner.
भजनलाल सरकार का आज पहला पूर्ण बजट राजस्थान विधानसभा में प्रस्तुत किया गया। उपमुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री दिया कुमारी द्वारा राजस्थान विधानसभा में प्रस्तुत पूर्ण बजट पर सभी जनप्रतिनिधियों ने अपनी -अपनी प्रतिक्रियाएं जाहिर की है।
महिला सशक्तिकरण का बजट महिलाओं के साथ हर वर्ग को फायदा दिया – सिद्धि कुमारी विधायक बीकानेर पूर्व
बीकानेर पूर्व विधायक सुश्री सिद्धि कुमारी ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा यह बजट महिलाओं को सशक्त करेगा महिलाओं के साथ हर वर्ग को फायदा मिलेगा। कहा गर्भवती महिलाओं को इलाज के लिए मां वाउचर योजना देना व महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए लखपति दीदी योजना में लक्ष्य 5 लाख से बढ़ाकर 15 लाख किया। इस साल 40 हजार सेल्फ हेल्प ग्रुप बनाए जाएंगे इन्हें 300 करोड़ रुपये का ऋण रियायती दर पर दिया जाएगा। कामकाजी महिलाओं के लिए हॉस्टल एवं पेइंग गेस्ट की सुविधा के लिए सहायता स्वागत योग्य है।
सरकार ने अगले पांच साल में 4 लाख नई भर्तियों की घोषणा की है। इसके अतिरिक्त युवाओं के लिए सरकार नई नीति की लाएगी जिसमें 10 लाख से ज्यादा रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने की घोषणा की गई है। 8वीं, 10वीं,12वीं कक्षा में मैरिट में आने वाले छात्र-छात्राओं को टेबलेट और तीन साल का इंटरनेट फ्री जिससे युवाओं को फायदा मिलेगा, प्रदेश में चिकित्सा सुविधा का विस्तार करने के लिए 27660 करोड़ रुपए का प्रावधान है जिससे चिकित्सा सेवा और सदृढ़ होगी।
बीकानेर के लिए हुई बड़ी घोषणा : : महापौर सुशीला कंवर
बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए महापौर सुशीला कंवर ने कहा सुशासन की डबल इंजन सरकार में राजस्थान का होगा पूर्ण विकास। महापौर ने कहा बजट से बीकानेर के विकास को लगेंगे पंख। पवनपुरी नागणेची माता जी मंदिर के सामने आरओबी निर्माण हेतु 40 करोड़, गंदे पानी के स्थाई समाधान हेतु मेरे निवेदन पर नगर निगम को 100 करोड रुपए, फायर ब्रिगेड्स , बाजारों में महिलाओं के लिए पिंक बायो टॉयलेट कॉम्प्लेक्स, प्रोसेसिंग प्लांट्स, मैटीरियल फैसिलिटी सेंटर्स, बीकानेर सिटी ट्रांसपोर्ट के लिए 50 इलेक्ट्रिक बसें चार्जिंग स्टेशन की घोषणा।
बीकानेर में सेरेमिक पार्क, अभिलेखागार में मौजूद 40 करोड़ ऐतिहासिक दस्तावेजों का डिजिटलाइजेशन के लिए 40 करोड़, युवाओं को नई तकनीकी क्षेत्र में रोजगार से जोड़ने के लिए अटल इन्नोवेशन स्टूडियो और एक्सीलरेटर्स की स्थापना, पॉलिटिकल महाविद्यालय में सीटों की क्षमता में वृद्धि करना, मेडिकल कॉलेज में स्पेशल इंजरी सेंटर्स की स्थापना, गंगा शहर राजकीय अस्पताल में गायनिक वार्ड की स्थापना। नापासर नगर पालिका की घोषणा, बीकानेर में मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट की स्थापना, सेरेमिक एक्सीलेंस सेंटर्स की स्थापना, इसके साथ सीमावर्ती विधानसभा में जीएसएस, सोलर प्लांट, जलदाय योजना, सड़कों का जाल, बस स्टैंड, श्री कोलायत सरोवर का सौंदर्यकरण। पूर्व में गहलोत सरकार ने जिले से सात मंत्रियों की मौजूदगी के बाद भी बीकानेर जिले को अपना हक नहीं मिला लेकिन सुशासन की इस सरकार ने बीकानेर जिले के साथ न्याय किया है।
आशाओं और उम्मीदों का बजट – भाजपा नेता डॉ सुरेंद्रसिंह
भाजपा नेता डॉ सुरेंद्रसिंह ने कहा राजस्थान सरकार का यह बजट पूर्णतः जनता को समर्पित बजट है। गरीब, मध्यम, कृषक और मजदूर सभी वर्ग को ध्यान में रखते हुए माननीय वित्त मंत्री दिया कुमारी ने बजट पेश किया है। पर्यावरण संरक्षण और प्रकृति का महत्व जानते हुए उन्होंने जो घोषणाएं की है उस लिहाज से इसे राजस्थान का पहला ग्रीन बजट कहा जा सकता है। राजस्थान सरकार के इस बजट से पिछली कांग्रेस सरकार द्वारा किए गए निराधार फैसलों और युवाओं के साथ किए गए कुठाराघात से निपटने हेतु एक सशक्त और प्रभावी बजट साबित होगा। युवाओं के लिए पृथक रूप से नौकरियों की घोषणा की गई है साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में उन्हें प्रतिनिधित्व प्रदान करने तथा राजस्थान के उत्कृष्ट भविष्य के लिए यह बजट ऐतिहासिक साबित होगा।
सभी वर्गों का हित व गरीबों के कल्याण वाला बजट : एडवोकेट अशोक प्रजापत
वितमंत्री दिया कुमारी द्वारा प्रस्तुत किया गया बजट निश्चित रूप से आम आदम किसान,युवा,कर्मचारी,पत्रकार,सफाई कर्मचारी, महिलाए, छात्राएं,पुलिस कर्मचारियों गरीब कल्याणकारी वाला बजट बताया। बजट में बीकानेर को सभी योजनाओं का लाभ मिलेगा। ग्रीन एक्सप्रेस वे,प्रत्येक विधानसभा पर पांच नए आंगन बाड़ी केंद्र खुलेंगे इस से गरीब बच्चो को पढ़ने के नए अवसर मिलेंगे। सफाई कर्मचारियों को निम्न दरों पर व ईडब्ल्यूएस में सस्ती दरों पर ऋण मिलेगा। शहरी आवास में 25000 का अतिरिक्त लाभ गरीब के घर के सपने को साकार करेगा। आरजीएचएस में सास ससुर को भी शामिल करना परिवारों को जोड़ने के लिए बेहतर कदम बताया। पुलिस विभाग में 5500 भर्तियाँ देने से कानून व्यवस्था मजबूत होगी व अपराधियों पर अंकुश लगेगा।
अल्पसंख्यक विरोधी बजट: हाजी मकसूद अहमद पूर्व महापौर
पूर्व महापौर हाजी मकसूद अहमद ने कहा राजस्थान की वित्त मंत्री दिया कुमारी ने आज जो बजट पेश किया है इसे मैं लीक पीट बजट कहूंगा, बजट में नया कुछ भी नहीं है।सबसे बडा जो मुद्दा है महंगाई का,बजट में महंगाई पर लगाम लगाने के कोई प्रावधान नहीं किया गया। सिर्फ गोलमोल बजट पेश कर खाना पूर्ति की गई है। आदरणीय प्रधानमंत्री बार-बार यह कहते हैं हम धर्मनिरपेक्षता पर विश्वास करते हैं सबका साथ सबका विकास की बात करते हैं। इस बजट में त्योहारों पर 600 मंदिरों पर साजो सज्जा की घोषणा की गई है।
हम इसका स्वागत करते हैं साथ ही साथ गिरजाघर गुरुद्वारा मस्जिद और दरगाहों का भी नाम होता तो अच्छा होता यह बजट अल्पसंख्यक विरोधी बजट है। बीकानेर शहर के साथ सौतेला व्यवहार किया गया है। बीकानेर का नासूर बन चुका रेलवे फाटक की इस बजट में कोई घोषणा नहीं की गई है। बीकानेर शहर से छोटे-छोटे शहर मे विकास प्राधिकरण है लेकिन बीकानेर को विकास प्राधिकरण की घोषणा नही की गई। दूसरे जिलों में एयरपोर्ट को डेवलपमेंट करने के लिए बजट दिया गया लेकिन बीकानेर पर कोई गौर नहीं किया गया। यह बजट किसान विरोधी मजदूर विरोधी, गरीब विरोधी और बेरोजगार विरोधी बजट है।
प्रदेश के भविष्य के निर्माण का बजट – विजय आचार्य
शहर भाजपा जिलाध्यक्ष विजय आचार्य ने आज पेश किए गए बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा यह बजट विकसित राजस्थान के चार स्तंभ- युवा, गरीब, महिला, किसान सभी को सशक्त करेगा यह बजट प्रदेश के भविष्य के निर्माण का बजट है भजनलाल सरकार का दृष्टिकोण सबका साथ, सबका वश्विास है और इसके अनुरूप सरकार काम कर रही है। आचार्य ने कहा जल जीवन मिशन से 15 हजार करोड़ लागत से हर घर जल पहुंचे, सीएनजी और एविएशन फ्यूल सस्ता, स्टाम्प ड्यूटी घटाकर दिया, मुख्यमंत्री पशुपालन विकास बोर्ड की घोषणा स्वागत योग्य है, शहरी क्षेत्रों में स्ट्रीट वेंडर्स व अन्य जरूरतमंद लोगों के लिए मुख्यमंत्री स्वनिधि योजना से लाभ मिलेगा। आज के इस बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए महामंत्री मोहन सुराणा, नरेश नायक, श्याम सुंदर चौधरी, हनुमान सिंह चावड़ा, बाबूलाल गहलोत, आनंद सिंह भाटी, जितेंद्र राजवी ,विजय उपाध्याय, मनीष सोनी, संगीलाल गहलोत, कुणाल कोचर ने सराहना करते हुए कहा हर वर्ग का ध्यान रखते हुए यह राज्य के भविष्य के निर्माण का बजट है।
बजट पूरी तरह निराशा जनक -नित्यानंद पारीक
वित्त मंत्री दियाकुमारी द्वारा प्रस्तुत बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कांग्रेस नेता नित्यानंद पारीक ने कहा कि बजट पूरी तरह निराशा जनक है जनता को दिग्भ्रमित करता है। गरीब मध्यम वर्ग के लिए बजट में कुछ भी नही है, महंगाई से जूझ रही आम जनता को राहत देने का कोई प्रावधान नहीं है , गैस, पेट्रोल, डीजल के बढ़ते दामों से आम आदमी त्रस्त है। रेल फाटकों की समस्या से जनता त्रस्त हैं बजट में इस गंभीर समस्या के निदान का कोई प्रावधान नहीं है। बीकानेर एयरपोर्ट को विकसित करने की दिशा में कोई घोषणा नहीं की गई। प्रत्येक वर्ग के लिए बजट उनकी आकांक्षाओं आशाओ पर पूर्णतया निराशा से भरा है।
खानापूर्ति व थोथी घोषणा, बीकानेर को कुछ नही मिला : जादुसंगत
बीकानेर शहर कांग्रेस महासचिव राहुल जादुसंगत ने बताया भाजपा सरकार ने जो बजट घोषित किया है बजट दिशाहीन है। बीकानेर ने भाजपा को सब कुछ दिया परंतु बीकानेर के लिए इस बजट में कुछ नहीं दिया पिछली कांग्रेस की सरकार में बीकानेर में 36 करोड़ की लागत से बायोलॉजिकल पार्क बनाने की घोषणा की थी और काम भी शुरु हो गया 10 पिंजरे भी बन चुके हैं लेकिन सरकार भाजपा के बनी बजट नहीं मिलने से आज 7 माह हो गए काम ठप पड़ा है। लगता है इस सरकार में पर्यटकों के लिए कोई जगह नहीं है। बीकानेर का बायोलॉजिकल पार्क भाजपा सरकार की उपेक्षा का शिकार हो रहा है। दूसरी तरफ सरकार ने बजट में छत्तरगढ़ और पूगल में सौलर पार्क की जो घोषणा की है
वही घोषणा कांग्रेस की सरकार ने बजट में कर चुकी हैं। बजट में भाजपा सरकार बीकानेर को कुछ नया नहीं दिया, यह बजट राजस्थान प्रदेश की जनता के साथ छलावा।