हरियाणा के नेताओं को नहीं बुलाया गया, ऑब्जर्वर से रिपोर्ट ली और नाराजगी जताई
RNE, NETWORK.
हरियाणा विधानसभा चुनाव में मिली हार को लेकर कांग्रेस ने मंथन शुरू कर दिया है। आज शाम कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने आवास पर कांग्रेस की एक महत्त्वपूर्ण बैठक बुलाई। इस बैठक में खड़गे के अलावा राहुल गांधी व के सी वेणुगोपाल भी उपस्थित थे। राहुल इस बैठक में खासे नाराज नजर आये, वो भी हरियाणा के नेताओं पर।
केवल ऑब्जर्वर ही बुलाए गए
इस बैठक ने खड़गे ने हरियाणा के लिए बनाए गए ऑब्जर्वर बुलाये। अजय माकन, अशोक गहलोत व कांग्रेस सचिव जो राज्य के सह प्रभारी हैं वे इस बैठक में उपस्थित थे। हरियाणा के कांग्रेस प्रभारी बावरिया इस बैठक में जूम से जुड़े। बताते हैं, राहुल ने इनकी रिपोर्ट सुनी और बाद में खूब नाराजगी जताई।
इन नेताओं से भी वे इस बात पर नाराज थे कि सही समय पर रिपोर्ट आलाकमान को नहीं दी गई। सब राहुल के सामने चुप रहे। राहुल तो यहां तक कह गए कि नेताओं ने अपने अपने उम्मीदवारों का ध्यान रखा। कांग्रेस का ध्यान नहीं रखा। खुद को पहले व पार्टी को दूसरे स्थान पर रखा।
हार के लिए ये माने जा रहे कारण
- ये शो करना कि 70 फीसदी टिकट हुड्डा गुट को मिले
- शैलजा, रणदीप सुरजेवाला के चुनाव के दौरान दिए बयान
- शैलजा का प्रचार में देर से उतरना
- सीएम बनने को लेकर दिख रही खींचतान
- केवल अपने पक्ष के उम्मीदवारों पर ध्यान
- हरियाणा के नेता नहीं बुलाए
बैठक दिल्ली में खड़गे के निवास पर हुई। हुड्डा, शैलजा व सुरजेवाला दिल्ली में थे मगर इनमें से किसी को भी बैठक में नहीं बुलाया गया।