
कांग्रेस ने की संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग, प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक की बात भी कही
RNE Network.
भारत द्वारा पाकिस्तान के साथ संघर्ष विराम की घोषणा होते ही कांग्रेस ने सरकार से सर्वदलीय बैठक व संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग कर डाली। कांग्रेस की इस मांग के बाद पाक ने 3 घन्टे बाद ही सीजफायर भी तोड़ दिया।
कांग्रेस ने सर्वदलीय बैठक व संसद के विशेष सत्र बुलाने और दो सप्ताह से अधिक समय से चल रही घटनाओं पर चर्चा करने के लिए संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग सरकार से की है।
सांसद व कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि वाशिंगटन डीसी से अभूतपूर्व घोषणाओं के मद्देनजर अब पहले से कहीं ज्यादा जरूरत है कि प्रधानमंत्री सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता करे और राजनीतिक दलों को विश्वास में ले।