Skip to main content

कई नेताओं को चुनाव में लगाया, नई युवा टीम बनाने की कवायद

RNE, NETWORK. 

कांग्रेस को लोकसभा चुनाव में अच्छी सफलता मिलने के बाद अब यहां के नेताओं की साख आलाकमान में बढ़ गई है। राज्य के युवा नेताओं को लगातार जिम्मेवारियां दी जा रही है। पहले दिव्या मदेरणा व दानिश अबरार को सचिव बनाकर जम्मू कश्मीर व दिल्ली की जिम्मेवारी दी गई।

अब चुनावी राज्यों हरियाणा, जम्मू कश्मीर व महाराष्ट्र में भी कई नेताओं को लगाया गया है। रत्नागिरी – सिंधुदुर्ग लोकसभा क्षेत्र में आने वाली विधानसभा सीटों की जिम्मेवारी देशराज मीणा को दी गई है। सत्यवीर आलोरिया को महाराष्ट्र की बारामती सीट पर लगाया गया है। विधायक रतन देवासी को महाराष्ट्र के दक्षिण मुंबई लोकसभा क्षेत्र सौंपा गया है।

विधायक रीटा चौधरी को महाराष्ट्र की शिरडी लोकसभा सीट सौंपी गई है। राज्यसभा सांसद नीरज डांगी को हरियाणा के हिसार लोकसभा क्षेत्र की विधानसभा सीटों की जिम्मेवारी दी गई है।

श्रीगंगानगर के सांसद कुलदीप इंदौरा को हरियाणा में सिरसा लोकसभा सीट सौंपी गई है। विधायक रफीक खान को जम्मू कश्मीर की बारामूला सीट की विधानसभा सीटों की जिम्मेवारी दी गई है। ये नेता चुनाव होने तक वहीं रहेंगे।