Movie prime

गठबंधन की उम्मीद: अरविंद डामोर ने हाथोंहाथ कांग्रेस के प्रत्याशी के तौर पर पर्चा भरा, बीएपी अब चाहती है गठबंधन

 
आरएनई, नेटवर्क। बांसवाड़ा लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन के आखिरी दिन बड़े उलटफेर देखे गए। इस सीट पर बीएपी से गठबंधन के प्रयास कर रही कांग्रेस को जब सकारात्मक रूख नहीं मिला तो ऐन वक्त पर अर्जुनसिंह बामनिया को कांग्रेस प्रत्याशी घोषित किया गया। यह समाचार आते ही अब तक गठबंधन से कतरा रही बीएपी के प्रत्याशी राजकुमार रोत ने ‘एक्स’ पर गठबंधन का आग्रह करने वाली पोस्ट जारी कर दी। गठबंधन की उम्मीद: अरविंद डामोर ने हाथोंहाथ कांग्रेस के प्रत्याशी के तौर पर पर्चा भरा, बीएपी अब चाहती है गठबंधन इन सबके बीच हालांकि कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी बामनिया को नामांकन दाखिल करने के लिए कहा लेकिन उन्होंने नामांकन दाखिल नहीं किया। ऐसे में ऐनवक्त पर अरविंद डामोर ने कांग्रेस प्रत्याशी के रूप मे पर्चा दाखिल किया। गठबंधन की उम्मीद: अरविंद डामोर ने हाथोंहाथ कांग्रेस के प्रत्याशी के तौर पर पर्चा भरा, बीएपी अब चाहती है गठबंधन क्या रणनीति का हिस्सा: कयास लगाया जा रहा है कि यह पूरा घटनाक्रम रणनीति का हिस्सा भी हो सकता है। कांग्रेस और बीएपी में अब गठबंधन पर नये सिरे से बात हो सकती है। ऐसे में हो सकता है कि डामोर भी अपना पर्चा वापस ले ले। इन सबके इतर अभी आधिकारिक तौर पर बामनिया के पर्चा दाखिल नहीं करने की कोई वजह नहीं बताई गई है। गठबंधन की उम्मीद: अरविंद डामोर ने हाथोंहाथ कांग्रेस के प्रत्याशी के तौर पर पर्चा भरा, बीएपी अब चाहती है गठबंधन गठबंधन की उम्मीद: अरविंद डामोर ने हाथोंहाथ कांग्रेस के प्रत्याशी के तौर पर पर्चा भरा, बीएपी अब चाहती है गठबंधन गठबंधन की उम्मीद: अरविंद डामोर ने हाथोंहाथ कांग्रेस के प्रत्याशी के तौर पर पर्चा भरा, बीएपी अब चाहती है गठबंधन