भाजपा के “मोदी की गारंटी” अभियान के बाद काँग्रेस ने भी शुरु किया गारंटियों का अभियान
RNE, NATONAL BUREAU .
लोकसभा चुनाव 2024 में इस बार राजनीतिक दलों की तरफ से गारंटियों को देने का सिलसिला चल रहा है। भाजपा ने पहले मोदी की गारंटी अभियान शुरू किया तो अब कांग्रेस ने भी गारंटियों का अभियान शुरू किया है।
कुछ दिन पहले एक पीसी में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी व राहुल गांधी ने कांग्रेस की तरफ से दी गई गारंटियों को बताया था। अब उन्ही गारंटियों को घर घर तक ले जाने का अभियान कांग्रेस शुरू कर रही है।
कांग्रेस पूरे देश मे आज से ‘ घर घर गारंटी ‘ पहुंचाने का अभियान शुरू कर रही है। जिसके लिए प्रदेश व जिला कांग्रेस कमेटियों को निर्देश दिया है। ये अभियान कांग्रेस के प्रचार अभियान का हिस्सा है।