Movie prime

हार के बाद कांग्रेस एक्शन में, 16-17 को बैठकें बुलाई

 
  • संगठन की मजबूती पर होगी चर्चा
  •  प्रदेश पदाधिकारी बैठकों में शामिल होंगे
RNE Network विधानसभा उप चुनाव में करारी हार व उसके बाद राहुल गांधी के बुलावे पर दिल्ली जाकर मिलने के बाद पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा एक्शन में आ गए हैं। केंद्रीय नेतृत्त्व के निर्देशों के बाद उन्होंने 16 व 17 दिसम्बर को प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक बुलाई है। इसमें संगठन की मजबूती के साथ जिलों में संगठन के कामकाज को लेकर मंथन होगा। हार के बाद कांग्रेस एक्शन में, 16-17 को बैठकें बुलाईकांग्रेस आलाकमान का मानना है कि जिलों के मजबूत होने पर ही कांग्रेस मजबूत होगी। इस कारण ये बैठक 16 - 17 को हो रही है। इसमें उन पदाधिकारियों से चर्चा की जाएगी जिनके पास जिलों का प्रभार है। हार के बाद कांग्रेस एक्शन में, 16-17 को बैठकें बुलाई पहले दिन उन पदाधिकारियों को बुलाया गया है जो प्रदेश कार्यकारिणी में पहले पदाधिकारी बने थे। इनकी संख्या लगभग 200 है। दूसरे दिन उन पदधिकारियों से चर्चा होगी जो विधानसभा व लोकसभा चुनाव के दौरान चुनावी समीकरणों को देखते हुए प्रदेश प्रभारी ने करीब 150 पदाधिकारी बनाये थे। बैठक पीसीसी में होगी। हार के बाद कांग्रेस एक्शन में, 16-17 को बैठकें बुलाई हार के बाद कांग्रेस एक्शन में, 16-17 को बैठकें बुलाई हार के बाद कांग्रेस एक्शन में, 16-17 को बैठकें बुलाई