Skip to main content

दावेदार अधिक, गुटबाजी का भी असर, बगावत की स्थिति से बच रही कांग्रेस

RNE, NATIONAL BUREAU .

कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अब तक 268 उम्मीदवार घोषित कर दिये मगर अभी तक भी पार्टी दिल्ली की 3 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों का निर्णय नहीं कर सकी है। दिल्ली में आप और कांग्रेस मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं, कांग्रेस के हिस्से में 3 व आप के हिस्से में 4 सीटें आई है।


दिल्ली की 3 सीटों पर कांग्रेस को नाम तय करने में दिक्कत आ रही है क्योंकि दावेदार अधिक है और गुटबाजी का भी असर है। कांग्रेस सभी गुटों में समन्वय करके एक राय बनाने का प्रयास कर रही है ताकि बगावत की स्थिति न बने।


कांग्रेस ने हालांकि अपने हिस्से में आई तीनों सीटों के लिए पैनल तैयार कर लिया है। चांदनी चौक सीट के पैनल में जे पी अग्रवाल, संदीप दीक्षित व अलका लांबा का नाम है। उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट के लिए अरविंद सिंह लवली, अनिल चौधरी व कन्हैया कुमार का नाम शामिल है। उत्तर पश्चिम दिल्ली सीट से जो पैनल बना है उसमें राजकुमार चौहान व उदित राज के नाम पैनल में है।