
कांग्रेस ने अपने सांसदों के लिए तीन दिन का व्हिप जारी किया, सभी को सदन में उपस्थित रहने के लिए कहा गया
RNE Network.
कांग्रेस में अपने सभी सांसदों को आज से 3 दिन के लिए सदन में उपस्थित रहने के लिए कहा है। इसको लेकर कांग्रेस संसदीय दल के मुख्य सचेतक ने सभी सांसदों को तीन लाइन की व्हीप भी जारी की है।समझा जाता है कि केंद्र सरकार आज लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पेश कर सकती है और आज ही उस पर बहस कराके उसे पास कराने की कोशिश करेगी। कांग्रेस वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ़ है। इस मुद्दे पर कांग्रेस एक ठोस स्टैंड लेना चाहती है ताकि मुसलमानों तक एक अच्छा संदेश जाये। कांग्रेस की नजर बिहार विधानसभा चुनाव पर भी है।