
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के स्वावरकर पर दिए गए बयान वाली याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने किया खारिज
RNE, NETWORK.
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। इसमें उनके खिलाफ दायर एक याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है। राहुल की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान उनके सावरकर पर दिए गए एक बयान से यह याचिका जुड़ी हुई थी, जिसे खारिज किया गया है।
सावरकर पर बयान को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ दायर की गई याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया। सीजेआई बी आर गवई व जस्टिस ए जी मसीह की पीठ ने कहा कि राहुल गांधी के बयान से याचिकाकर्ता के किसी मौलिक अधिकार की अवहेलना नहीं हुई है। इस कारण याचिका खारिज की गई है।