Skip to main content

कांग्रेस नेता बोले-विकास के नाम पर शून्य, कुर्सी बचाने वाला है ये बजट

RNE, Bikaner.   

आज के केन्द्रीय बजट ने देश को निराशा के गर्त में धकेला – पूर्व ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी

पूर्व ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा जारी केन्द्रीय बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आज के बजट ने देश के किसान, युवा, मजदूर, छोटे व्यापारी, महिलाओं, बेरोजगारों एवं आमजन आदि सभी वर्गों के सपने को ध्वस्त करते हुए देश को निराशा के गर्त में धकेल दिया है। हर वर्ग ठगा सा महसूस कर रहा है। भाटी ने कहा की देश के आर्थिक तंत्र की रीढ़ किसानों की एम.एस.पी., कृषि आय दोगुनी करने की बातें हवा हो गई। युवाओं को रोजगार की कोई स्पष्ट कार्य योजना नहीं है। महंगाई कम करने का कोई रोड़ मैप नहीं है। राहतों के नाम पर केवल छल किया गया है, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे महत्वपूर्ण मुद्दो को गौण कर दिया गया है।

पहले से ही उपेक्षित महिलाओं, दलितों, अल्पसंख्यकों के कल्याण की योजनाऐं नदारद है। यह बजट आम आदमी के लिए हताशा भरा है, यह बजट पूरी तरह से उच्च वर्ग एवं कॉरपोरेट जगत के विकास को गति देने वाला है और यह सरकार पर बहुत भारी पड़ेगा, जल्द ही सहयोगी दल अपना समर्थन वापस ले लेंगे और बैसाखियों पर टिकी यह भाजपा सरकार औंधे मुँह गिरेगी।


दिशाहीन निराशावादी बजट, राजस्थान और बीकानेर फिर खाली हाथ – यशपाल गहलोत

लोकसभा में आज पेश किए गए केंद्र सरकार के बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने कहा कि आज बजट में ऐसा कुछ नही दिखा जो की भारत की समृद्धि और विकास की दिशा में कदम बढ़ाने वाला हो राजस्थान और खासतौर से बीकानेर को इस बजट में कुछ नही मिला यहां तक की जिस बजट में संपूर्ण भारत के लिए प्रावधान होना चाहिए वहा बजट को बिहार और आंध्रप्रदेश को समर्पित कर दिया उसके अलावा जहा भाजपा के सहयोगी दल है जिनके सहारे सत्ता बनी है उनको इस बजट में खुश करने का प्रावधान यह साबित करता है की भाजपा अपने स्वार्थ से उपर कुछ नही सोचती यह बजट देश के सर्वांगीण विकास की दृष्टि से निहायत ही सबसे खराब बजट है।


अपनी कुर्सी और सत्ता को बचाने का मजबूरी भरा बजट – नितिन वत्सस

जिला संगठन महासचिव नितिन वत्सस ने बजट पर अपनी बात रखते हुए कहा कि एक तरफ तो केंद्र की सरकार 300 यूनिट फ्री बिजली की बात करती है दूसरी तरफ राजस्थान की भाजपा सरकार कांग्रेस शासन में चालू की गई 100 यूनिट फ्री बिजली जिसका फायदा आम उपभोक्ता को मिल रहा था उसको बंद करने का आदेश देती है।  बीकानेर से चौथी बार सांसद बीकानेर को कुछ नही दिला पाए जो कि उनकी विफलता का परिचायक है और फिर भी भाजपा के लोग सांसद सेवा केंद्र में जश्न मनाते है किस बात का जश्न सांसद की विफलता का जश्न।


बजट में कुछ नया नहीं-बिशना राम सियाग

केंद्र सरकार के बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बिशना राम ने कहा मोदी सरकार के बजट ने आम आदमी को बहुत निराश किया है। ये बजट मोदी सरकार की चुनावों के परिणामों में मिली हताशा को दिखाता है। ये बजट युवाओं के लिये रोज़गार के नाम पर एक छलावा है। आज देश में 20 से 24 वर्ष का 45 प्रतिशत युवा बेरोज़गार हैं। वहीं 25 से 29 वर्ष का 14 प्रतिशत युवा नौकरी की तलाश में है। मोदी सरकार ने इस बार रोज़गार के नाम पर उन्हें इंटर्नशिप में जोड़ कर उनके सपनों के साथ धोखा किया है।

एमएसपी को क़ानूनी जामा पहनाने व स्वामीनाथन कमेटी की एमएसपी के मूल्य में बढ़ोतरी के लिये की गयी सिफ़ारिशों पर सरकार ने कुछ नहीं किया। आंध्र प्रदेश व बिहार के लिये आर्थिक प्रावधान इनकी मजबूरी को बताता है। दूसरे भी कई राज्य हैं जिन्हें आर्थिक प्रावधानों कि ज़रूरत थी उनके साथ पक्षपात किया गया है। सोने पर कर की दर में कमी कैसे आम आदमी को इसमे निवेश के लिए प्रोत्साहित करेगी ये समझ से बाहर है। जीएसटी की दरों में बदलाव आसमान छूती महंगाई के मद्देनज़र ज़रूरी था जिस पर भी कुछ नहीं किया गया है।


केन्दीय बजट देश की जनता को नजरअंदाज कर अपने सहयोगियों को खुश कर कुर्सी बचाने के लिए — आरिफ

राजस्थान प्रदेश काँग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव जिया उर रहमान आरिफ ने केंद्रीय बजट को देश की जनता के लिए निराशजनक बताया। कहा कि मोदी सरकार का बजट किसानों, मजदूरों, गरीबों, महिलाओं, अल्पसंख्यक व दलितों के लिए कोई राहत नही लाया। यह बजट सिर्फ कुर्सी बचाने के लिए कुछ लोगों को खुश करने का प्रयास हैं। आज सारा देश महंगाई से त्रस्त है, लेकिन बजट में महंगाई कम करने के लिए कोई प्रावधान नही हैं। डबल इंजन की सरकार का दम भरने वाला बीजेपी का नेतृत्व केंद्र सरकार के समक्ष राजस्थान के हितों की बात तक नही रख पाया।


यह बजट आम आदमी के लिए नहीं-जादुसंगत

बीकानेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के जिला महासचिव राहुल जादुसंगत ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा जो बजट प्रस्तुत किया गया है वह एक आम आदमी के लिए इस बजट में ऐसा कुछ भी नहीं है जिससे उसे तुरंत फायदे की आस जागे।यह बजट जन आकांक्षाओं पर पूरी तरह से खरा नहीं उतरा है इस बजट में मोबाइल के दम सस्ता करना परंतु जब आम आदमी के पास पैसा ही नहीं होगा तो वह नया मोबाइल कैसे खरीदेगा। महंगाई की मार आम आदमी अधिक झेल रहा है परंतु केंद्र सरकार ने महंगाई को काम करते हुए पेट्रोल डीजल में रसोई गैस के दम नहीं काम किया। इसके साथ ही इस बजट में राजस्थान को कुछ विशेष नहीं दिया गया। इस बजट से आम आदमी को कुछ लाभ मिलता दिखाई नहीं दे रहा है। इसके साथ ही खाने की हरी सब्जियों के दाम भी आसमान पहुंच रहे हैं। आम आदमी बेरोजगार युवा महंगाई से ग्रस्त हो चुका है परंतु इस बजट में महंगाई काम करने आम जरूरतमंद चीजों की महंगाई को कम नहीं किया गया।