Skip to main content

कांग्रेसी शशि थरूर – भाजपाई पांडा की सेल्फी पर सवाल, अब आई सफाई, थरूर ने कहा, मैं केवल भुवनेश्वर तक के लिए सहयात्री

RNE Network.

कांग्रेस नेता व केरल के तिरुअनंतपुरम से सांसद शशि थरूर का विवादों से गहरा नाता है। पिछले दिनों चर्चा में था कि वे कांग्रेस छोड़कर भाजपा में जायेंगे, तब बात स्प्ष्ट हुई कि उनके बयान को तोड़ मरोड़कर दिखाया गया। कुछ ही दिनों में वो राहुल गांधी के साथ केरल चुनाव की तैयारियों की बैठक में दिखे।अब भाजपा सांसद के साथ उनकी सेल्फी आई तो उस पर भी सवाल खड़े हो गये। इस सेल्फी को लेकर थरूर एक बार फिर चर्चाओं में है। इस बार सेल्फी में शशि थरूर भाजपा सांसद वैजयन्त जय पांडा के साथ दिख रहे हैं। इस बार सेल्फी पांडा ने साझा की है।ये थरूर का जवाब:

पांडा ने शुक्रवार रात ये फोटो शेयर किया। मेरे मित्र और सहयात्री ने मुझे यह कहने पर शरारती कहा कि हम अंततः एक ही दिशा में यात्रा कर रहे हैं।पांडा की इस पोस्ट का जवाब देते हुए थरूर ने लिखा कि यात्रा के दौरान की सेल्फी थी। मैं सिर्फ एक सहयात्री था। केवल भुवनेश्वर के लिए सहयात्री। मैं सुबह कलिंग लिटफेस्ट को संबोधित कर रहा हूं।