Skip to main content

कांग्रेसी नेता आपस में उलझे, थरूर के सरकार के बचाव से उदित नाराज

  • शशि थरूर — फुलप्रूफ इंटलीजेंस किसी देश के पास नहीं
  • उदित राज – थरूर कांग्रेस पार्टी में है या बीजेपी में है

RNE Network.

पहलगाम हमले को लेकर देश के भीतर भी राजनीतिक रूप से आरोप प्रत्यारोप चल रहे हैं। विपक्ष व सत्ता पक्ष के बीच यदि ये वार – पलटवार चले तो स्वाभाविक है मगर ये तकरार तो एक ही दल के नेताओं के बीच चल रही है।

कांग्रेस के सांसद व पूर्व मंत्री शशि थरूर व कांग्रेस के ही दलित नेता उदित राज आपास में ही उलझ गए हैं। थरूर के बयान से उदित भड़क गए और अपनी ही पार्टी के नेता पर पलटकर कड़ा वार कर दिया।
दरअसल पहलगाम आतंकी हमले पर बयान देते हुए शशि थरूर ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले की वजह संभवतः खुफिया विफलता थी, लेकिन इजराइल का उदाहरण सामने है। जिसे दुनिया की शीर्ष खुफिया एजेंसियों में से एक के लिए जाना जाता है। जाहिर है कोई भी देश शत – प्रतिशत अचूक व फुलप्रूफ खुफिया तंत्र नहीं रख सकता।

थरूर के इस बयान से कांग्रेस के ही दलित नेता उदित राज भड़क गये और कहा कि थरूर कांग्रेस में है या भाजपा में। उनको भाजपा का प्रवक्ता किसने बनाया। उदित राज ने थरूर पर प्रहार करते हुए कहा कि थरूर को भाजपा का प्रवक्ता नहीं बनना चाहिए।