Skip to main content

13 राज्यों में कांग्रेस ने नये प्रभारी बनाये, राज्य के हरीश चौधरी अब मध्यप्रदेश के प्रभारी

RNE Network

कांग्रेस ने अपने संगठन में बड़ा परिवर्तन आरम्भ कर दिया है। पहले उड़ीसा व महाराष्ट्र में प्रदेश अध्यक्ष बदला गया और अब कई राज्यों के प्रभारी बदल दिए गए हैं। पार्टी ने दो नये महासचिव भी बनाये हैं।


कांग्रेस ने बड़ा बदलाव करते हुए भूपेश बघेल व नासिर हुसैन को महासचिव बनाया है। भूपेश बघेल को पंजाब व सैयद नासिर हुसैन को जम्मू कश्मीर का प्रभारी बनाया गया है। नसीर को कांग्रेस अध्यक्ष कार्यालय से मुक्त कर दिया गया है।
कांग्रेस ने रजनी पाटिल को हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़, बी के हरिप्रसाद को हरियाणा, हरीश चौधरी को मध्यप्रदेश और अजय लल्लू को ओडिसा का प्रभारी बनाया है।


इसके अलावा गिरीश को तमिलनाडु और पांडुचेरी, के राजू को झारखंड, मीनाक्षी नटराजन को तेलंगाना, सप्तगिरि शंकर उलका को मणिपुर, त्रिपुरा, सिक्किम और नागालैंड और कृष्ण अल्लवरु को बिहार का प्रभारी नियुक्त किया है।