इंडिया गठबंधन के दल अब एक-एक करके अलग चुनाव लड़ने की घोषणा कर रहे
Feb 20, 2024, 14:04 IST
आरएनई, नेशनल ब्यूरो। इंडिया गठबंधन के दल अब एक एक करके अलग से चुनाव लड़ने की घोषणा कर रहे हैं। इससे विपक्षी एकता की बात को पूरी तरह पलीता लग रहा है। लगता नहीं कि सीट शेयरिंग की बात अधिकतर राज्यों में तय हो सकेगी।
इस सिलसिले की शुरुआत ममता बनर्जी ने की थी। सबसे पहले उन्होंने ही कहा कि बंगाल में टीएमसी अकेले चुनाव लड़ेगी। फिर आम आदमी पार्टी ने दिल्ली और पंजाब में अकेले लड़ने की बात कह दी। उसके बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस के फारूक अब्दुल्ला ने जम्मू कश्मीर में अकेले लड़ने की घोषणा की। इस कड़ी में अब कांग्रेस व पीडीपी भी जुड़ गई है।
कांग्रेस ने कहा है कि केरल में वे और वामपंथी दल साथ मिलकर चुनाव नहीं लड़ सकते। कांग्रेस के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल ने इस विषय मे एक बयान देकर कहा कि केरल में हमारी वाम दलों के साथ पटरी नहीं बैठ रही। नेशनल कॉन्फ्रेंस के बाद जम्मू कश्मीर की दूसरी पार्टी पीडीपी ने भी अलग राह पकड़ी है। पार्टी प्रमुख महबूबा मुफ़्ती ने राज्य में अकेले ही लड़ने के संकेत दिए हैं।





