कांग्रेस अब जिला स्तर पर शिविर लगायेगी, चुनाव मैनेजमेंट का भी प्रशिक्षण देंगे
RNE Network
विधानसभा उप चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस ने संगठन को मजबूत बनाने के लिए एक एक्शन प्लान तैयार किया है। अब पार्टी का पूरा फोकस संगठन को मजबूत करने पर है और कई कार्यक्रम पार्टी ने तय किये हैं।
कांग्रेस जमीनी स्तर पर अपने कार्यकर्ताओं को मजबूत करने के लिए आगामी वर्ष में जिला स्तर पर शिविर लगायेगी। शिविरों में चुनाव मैनेजमेंट और संगठन की मजबूती को लेकर प्रशिक्षण दिया जायेगा। यह शिविर जिलों में अलग अलग दिन आयोजित होंगे। इनमें प्रदेशाध्यक्ष गोविंद डोटासरा के अलावा जिले के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।