Skip to main content

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा वाल्मीकि समाज के साथ कांग्रेस ने हमेशा सौतेला व्यवहार किया

आरएनई,बीकानेर।

आज सांसद सेवा केन्द्र बीकानेर में कांग्रेस की सदस्यता छोडने वाले रोशन लाल जावा ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा नेता रविशेखर मेघवाल से मुलाकात कर भाजपा का दामन थामा। रविशेखर मेघवाल ने बताया कि हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की देशहित की रीति निति से प्रभावित होकर वाल्मीकि समाज से रोशन लाल जावा के साथ बडी संख्या में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

रविशेखर मेघवाल ने कहा कि यह हम सभी का दायित्व है कि हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गरीब को गणेश मानकर अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति की जो सेवा कर रहे हैं उसमें हम सभी भी अपना योगदान दें। हम सभी का यह नैतिक कर्तव्य बनता है कि मोदी सरकार की नीतियों एवं रीतियों को आमजन तक पहुंचाने का पुरा प्रयास करें।

आज भाजपा जोईन करने पहुंचे रोशन लाल जावा ने अपने साथियों के साथ भाजपा जॉइन  करते समय कहा कि कांग्रेस सरकार ने वाल्मीकि समाज के साथ हमेशा सौतेला व्यवहार किया है। भाजप में शामिल होने के बाद वाल्मीकि समाज के कार्यकर्ताओं ने रविशेखर मेघवाल को मोदी जी का आभार जताते हुये कहा कि हम सभी हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन को देखते हुये विकसीत भारत की कल्पना में अपना सहयोग देने के लिये भाजपा के साथ जुडकर काम करने के लिये कांग्रेस पार्टी को छोड आगे आये हैं। 

साथ ही वाल्मीकि समाज के कार्यकर्ताओं ने राम मंदिर बनाने एवं अयोध्या में अन्तराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नाम महिर्ष वाल्मीकि जी के नाम पर करने के लिये मोदी जी का धन्यवाद दिया। इस अवसर पर गोपाल वाल्मीकि, रोशन लाल जावा, राजूराम सियोता, मनू सर्वटा, सुरेश वाल्मीकि, औंकार बारासा के साथ कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।