Movie prime

सीकर : रुपए नहीं देने पर पति से परेशान थी पूजा, प्रेमी के साथ मिलकर रची साजिश

 
आरएनई,स्टेट ब्यूरो। क्राइम पेट्रोल और क्राइम आधारित वेब सीरीज का इंसान की मानसिकता पर क्या असर पड़ता है इसकी बानगी सीकर में देखने को मिली। सूबे के सीकर जिले के धोद कस्बे के सिहोट बड़ी गांव में 15 दिन पहले हुई शिवशिंहपुरा निवासी रामधन मीणा की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। रामधन की हत्या उसकी ही पत्नी पूजा ने अपने प्रेमी सुरेश मीणा उर्फ कालू के साथ मिलकर की थी। जिसकी योजना क्राइम वेब सीरीज देखकर बनाई गई थी। हत्या के बाद पूजा ने सुरेश से शादी का वादा भी किया था। जिसके झांसे में आकर ही सुरेश ने रात को खेत का गेट बंद करते समय लाठी से हमला कर रामधन की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी सुरेश उर्फ कालू उर्फ नानू (35) पुत्र सांवरमल मीणा व पूजा (27) दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी परिस देशमुख अनिल ने प्रेसवार्ता कर बताया कि मामले में जांच अभी जारी है। सीकर : रुपए नहीं देने पर पति से परेशान थी पूजा, प्रेमी के साथ मिलकर रची साजिश ये था मामला एसपी ने बताया कि 29 जनवरी को सिहोट बडी गांव में शिवसिंहपुरा निवासी रामधन मीणा पुत्र धूड़ाराम मीणा की हत्या की सूचना पुलिस को मिली। मौके पर पहुंचने पर रामधन का खून से सना शव रेत में पड़ा मिला। इस पर एफएसएल व डॉग स्क्वॉड की टीम बुलाकर मौके से सबूत जुटाकर जांच शुरू की। मामले में मृतक के शिवसिंहपुरा निवासी चचेरे भाई विनोद ने रिपोर्ट देकर बताया उसके ताऊ का बेटा रामधन मीणा सिहोट बड़ी में खेती का काम करता था। 29 जनवरी को रात आठ बजे वह मकान के सामने खेत का गेट बन्द करने गया था। तभी किसी ने उसके सिर पर हमला कर उसकी हत्या कर दी। घटना के बाद हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजनों व ग्रामीणों ने पांच दिन तक धरना प्रदर्शन भी किया था। सीकर : रुपए नहीं देने पर पति से परेशान थी पूजा, प्रेमी के साथ मिलकर रची साजिश एक साल से था प्रेम संबंध एसपी ने बताया कि आरोपी कालू व पूजा के बीच एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों का खेत एक ही जगह है। कालू अक्सर पूजा के घर आता जाता था। दोनो की मोबाईल पर भी खूब बात होती थी। पूजा रुपए नहीं देने पर अपने पति से परेशान थी। दोनों के बीच पहले झगड़ा भी हुआ था। जिससे नाराज हुई पूजा को रामधन पीहर से मनाकर वापस भी लाया था। पर पूजा उससे पीछा छुड़वाना चाहती थी। इसके लिए उसने कालू को उकसाया। पति को मारने पर उससे शादी करने की बात कही थी। झांसे में आकर कालू घटना वाले दिन सरसों के खेत में छिप गया। बाद में जब रामधन गेट बन्द करने आया तो कालू ने उसके सिर पर लाठी से हमला कर दिया। सीकर : रुपए नहीं देने पर पति से परेशान थी पूजा, प्रेमी के साथ मिलकर रची साजिश सीकर : रुपए नहीं देने पर पति से परेशान थी पूजा, प्रेमी के साथ मिलकर रची साजिश